Sunday, December 13, 2009

जल्दी मै हैं सब

जल्दी मैं हैं सब
भइया, जल्दी मैं हैं सब
सिजेरियन से पैदा हो गए
जल्दी मैं हैं सब
ढाई साल के पढने बैठे
जल्दी मैं हैं सब
बारह साल के पिता पर ऐंठे
जल्दी मैं हैं सब
तेरह साल मैं गर्ल फ्रेंड है
जल्दी मैं हैं सब
देर रात को घर मैं आयें
जल्दी मैं हैं सब
अस्सी पर गाड़ी दौडाएं
जल्दी मैं हैं सब
ट्रक चढ़ गया, टाँगें टूटीं
याद आ गया रब
भइया जल्दी मैं हैं सब
भइया जल्दी मैं हैं सब
बीच सड़क पर तड़प रहे हैं
जल्दी मैं हैं सब
बिना रुके सब तरस खा रहे
जल्दी मैं हैं सब
दो घंटे मैं पुलिस आ रही
जल्दी मैं हैं सब
आकर सारा माल खा रही
जल्दी मैं हैं सब
जिन्दा फूंका मरा समझकर
शेष बचा क्या अब
भइया जल्दी मैं हैं सब
भइया जल्दी मैं हैं सब

Friday, December 11, 2009

विज्ञानं तरक्की

हर तरफ़ सोंदर्य बिखरा प्रक्रति की गोद में
आदमी मगर लगा है प्रक्रति के शोध में
शोध करके प्रक्रति में करता है ये उलट फेर
रोज उलझनें सुलझाये फ़िर भी उलझनों का ढेर
प्रक्रति से प्रक्रति को जन्म हुआ आदमी का
पर ये कुराफाती हुआ रूप छोड़ा सादगी का
क्रिया-प्रतिक्रिया खोजी पर नहीं ये समझ पाया
विश्व उगली तले लिया क्यों नहीं फ़िर चैन आया
बम अटम का बनाकर विश्व में है मर्द बना
सोचता अब रखूं कहाँ ये तो है सिर दर्द बना
मशीनी दुनिया बनाकर ख़ुद मशीन बन गया है
अकेला रहकर वो जिए रिश्तों में घुन लग गया है
न्यूज चैनल बताते है विश्व मुट्ठी में लिया अब
पड़ोसी मर गया अपना पता चला तेरहवी जब
khaali बैठी पत्नी कुकिंग रेंज में बनाके खाना
बदन थुलथुला हुआ और बोर हो गई देती ताना
बदन को सिलिम बनाने हैल्थ क्लब में अब वो आती
समय तो कुछ बचा नहीं फालतू में फ़ीस जाती
समय और श्रम बचाने को सभी ये यंत्र बने
उबला खाओ जिम में जाओ डाक्टरों के मन्त्र बने
संतुलन प्रक्रति रखती हमेशा हर हाल में
खुश रहो और प्यार बांटो मत फंसो जंजाल में

Thursday, November 26, 2009

CHAMAN

उजड़े चमन मै आईं बहारें हैं आपसे

टूटे दिलों की भरी दरारें है आपसे

इस मेहफिल पहले ये सुर- ताल नहीं थी

जो सुन रहे है हम वो मल्हारें है आपसे